






जयपुर Abhayindia.com नौतपा आज से (25 मई) शुरू हो गया है। इससे एक दिन पहले चले धूल के बवंडर से हालांकि जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया लेकिन पारा नीचे उतर गया। इससे गर्मी का अहसास कुछ कम हो गया है। इस बीच, मौसम विभाग ने आज 9 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग के अनुसार, रविवार को सीकर, दोसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, जयपुर, अजमेर, करौली, सवाईमाधोपुर जिलों और आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थान पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज सतही हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा रहने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन तीव्र हीटवेव, ऊष्णरात्रि का दौर रहेगा। इस दौरान तापमान 48 डिग्री से अधिक सेल्सियस दर्ज होने की आशंका है। विभाग ने सीमावर्ती जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।



