Wednesday, May 21, 2025
Hometrendingनकबजनी की वारदात का 24 घंटे में हुआ खुलासा, आरोपी अरेस्‍ट, 17...

नकबजनी की वारदात का 24 घंटे में हुआ खुलासा, आरोपी अरेस्‍ट, 17 लाख रुपए का सोना भी हुआ बरामद

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com पुलिस थाना कोतवाली ने नकबजनी की घटना का 24 घंटे में खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ़्तार कर उसके पास से  17 लाख रूपये का माल बरामद करने में सफलता प्राप्‍त की है।

घटनाक्रम के अनुसार,  स्वरुप आदक पुत्र गोपाल आदक उम्र 43 वर्ष निवासी पश्चिम जगंलपारा कालीतला पुलिस थाना चण्डितला जिला हुगली पश्चिम बंगाल हाल किराए बीकानेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस प्रकार पेश की कि मैं सोने व चांदी की घडाई का कार्य करता हूं। मैंने एक दुकान जालपा मार्केट सिटी कोतवाली के पीछे दूसरे फलोर पर किराये पर ले रखी है जहां पर में व मेरे कारीगर दिनभर सोने व चांदी कि घड़ाई का कार्य करते है। मैं और मेरा कारीगर जीसन, समीर पूरे दिन दुकान में काम करने के बाद घर चले गये थे। 18 मई 25 को सुबह 10.30 एएम पर हमेशा की भांति दुकान पर पहुंचा तो ताले टूटे हुए थे। अंदर आभूषण बनाने के लिए रखा सोना गायब था। कोई अज्ञात व्यक्ति ताले तोड कर लगभग 175 ग्राम सोना चोरी कर ले गया।

इस रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच बाबूलाल सउनि के सुपुर्द की गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आईजी ओमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी व वृताधिकारी वृत नगर श्रवणदास संत के सुपरवीजन में तथा थानाधिकारी कोतवाली जसवीर कुमार उनि के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा मेहनत व लगन से कार्य करते हुए 24 घंटे मे वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपी समीर मलिक पुत्र साबिर मलिक मुसलमान उम्र 19 साल निवासी मदीना मस्जिद के पीछे मोहल्ला भिश्तियान कोतवाली बीकानेर को गिरफ़्तार कर उसके कब्‍जे से करीब 17 लाख रूपये का माल बरामद किया गया।

कार्यवाही करने वाली टीम

1. बाबूलाल सउनि पुलिस थाना कोतवाली
2.  संतलाल हैड कानि 3141
3.  राकेश कानि.587
4.  राजेश कानि. 1011
5.  महेन्द्र कानि. 746
6.  शिवराज कानि. 382
7.  भागीरथ कानि. 448
8.  हंसराज कानि. 1575

विशेष भूमिका : बाबूलाल सउनि, हंसराज कानि. 1575, राकेश कानि. 587

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular