






जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में दिन और रात का तापमान लगातार उछाल मार रहा है। कई जिलों में दिन का पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन-चार दिन भी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों जोधपुर, बीकानेर संभाग में धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 45 से 46 डिग्री दर्ज होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, प्रदेश के उत्तरी भागों में 19 व 20 मई को छुटपुट स्थानों पर दोपहर बाद मेघगर्जन, हल्की बारिश आंधी दर्ज होने की संभावना है।
प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान
चूरू 45.4 डिग्री सेल्सियस
फलोदी 45.0
कोटा 43.8
बीकानेर 43.8
जैसलमेर 43.7
जयपुर 43.2
दौसा 43.2
बाड़मेर 43.0 प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
बीकानेर में 31.8 डिग्री सेल्सियस
फलोदी में 31
अजमेर में 30.3
जयपुर में 30.7
कोटा में 30
श्रीगंगानगर में 30.4



