






बीकानेर Abhayindia.com जस्सूसर गेट रोड से कोठारी हॉस्पिटल के बीच की रोड पिछले दो से तीन साल से खस्ताहाल है। निर्माण में हो रही देरी के चलते यहां आवागमन बाधित हो रहा है। आए दिन हादसे भी हो रहे है। इसके बावजूद इसकी सुध नहीं ली जा रही है। ताज्जुब की बात तो यह है कि इस रोड पर ही विधायक अंशुमान सिंह भाटी का निवास है इसके बावजूद रोड और डिवाइडर बनाने में देरी हो रही है। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्त्ता चौरूलाल सुथार ने कलक्टर को ज्ञापन दिया है।
सुथार ने ज्ञापन में बताया कि इस रोड के बीच बने डिवाईडर को कई बार बनाने के लिए ब्लॉक्स लगाए गए जो टूट गए। फिर इस पर रोड़ लाइट के पोल लगाने के लिए विद्युत केबल डाली गई, खंभों के लिए फाउंडेशन तैयार किये गए। इसके बावजूद यह रोड जस की तस हालत में पड़ी हुई है। न तो डिवाईडर ही बनाया गया है व न ही इस पर रोड लाइट के पोल ही लगाए गए है। इस टूटी हुई रोड पर चलना आमजन के लिए बहुत बड़ी परेशानी का सबब बनता जा रहा है। लेकिन न तो सम्बधित विभाग ही इसे बनाने के लिए कार्यवाही कर रहा है और न ही सम्बधित ठेकेदार इसे बनाने में रुचि ले रहा है। सुथार ने सवाल उठाया है कि समझ में नहीं आता कि इस रोड को बनाने के लिए टेंडर भी हुए है या नहीं। अगर टेंडर हो रखे है तो इसे बनाने में क्या अड़चन सामने आ रही है?
सुथार ने कहा कि यह मुख्य रोड होने के कारण इस पर हर समय यातायात का जबरदस्त दबाव रहता है। इससे कई बार लोग गिरकर चोटिल भी हुए है।



