







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में हीट वेव का दौर शुरू हो रहा है। असल में, पश्चिमी विक्षोभ का असर अब खत्म हो गया है। ऐसे में आंधी और बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। हालांकि, 17 व 18 मई को कुछ भागों में आंधी व बारिश का येलो जारी जारी किया गया है लेकिन अधिकांश भागों में आज से मौसम मुख्यत: शुष्क रहने तथा तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। कुछ भागों में अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हो सकता है।
विभाग के अनुसार, बुधवार को राज्य के 19 शहरों में दिन का तापमान 41 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पूरे राज्य में आज से भीषण गर्मी का दौर शुरू होने और दिन में पारा 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज होने की संभावना जताई है।
विभाग के अनुसार, बुधवार को सर्वाधिक दिन का तापमान गंगानगर में 45.1 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में आंधी चली और गर्मी रही।



