







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम का मिजाज गुरुवार से बदल जाएगा। इससे पहले बुधवार को भी प्रदेश के कई भागों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने चार संभागों के 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार, कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, 15 मई से अधिकांश भागों में मौसम मुख्यत: शुष्क रहेगा तथा तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है। जोधपुर, बीकानेर संभाग में 15 मई से अधिकतम तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव की संभावना है।



