Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingसीबीएसई परीक्षा परिणाम में आरएसवी के विद्यार्थियों की धूम, 98.60% विद्यार्थी प्रथम...

सीबीएसई परीक्षा परिणाम में आरएसवी के विद्यार्थियों की धूम, 98.60% विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा घोषित कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम में जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित आरएसवी हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी मेहनत की छाप अंकित की है।

विद्यालय की छात्रा पूजा पारीक ने 98.40% प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 98.20% अंक के साथ नेहा चौधरी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया हैं 97.80% अंकों के साथ नियति तिवारी एवं मोहम्मद अयान समेजा तृतीय स्थान पर हैं। सुदीप्ति जोशी ने 97.40%, अभिलाषा ने 96.80 प्रतिशत, लोकेंद्र एवं सिमरन चौधरी ने 95.80%, ध्रुव नारायण चलाना ने 95.60%, आदित्य चौधरी ने 95.40%, अमन बावरा ने 95% अंक प्राप्त किये है।

विद्यालय के सात विद्यार्थियों पूजा पारीक, मोहम्मद अयान समेजा, लोकेंद्र, अभिषेक बिश्नोई, दानिश भुट्टो, युवराज रतनू तथा पार्थ शर्मा ने ज्योग्राफी में 100% अंक प्राप्त कर विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है। टाइपिंग एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन में पूजा पारीक, राधेश्याम सोनी एवं भव्य लड्ढा ने 100% जबकि नेहा चौधरी एवं कुमकुम सोनी ने फिजिकल एजुकेशन में 100% अंक प्राप्त किए हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में स्मृतिश्री ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के 8% विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक जबकि 25% विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक 38% विद्यार्थियों ने 85% से अधिक तथा 51% विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

10th बोर्ड में 17 विद्यार्थियों ने 95% से अधिक अंक जबकि 47 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। गजल ने 98.80% अंक, आदित्य राज 97.60% एवं धैर्य महावर ने 97.40% अंक प्राप्त किए। 10 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में 100% अंक प्राप्त किए।

विद्यालय मे इस उपलब्धि पर हर्ष का माहौल है। विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने अध्यापकों के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया तथा अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन का श्रेय विद्यालय प्रशासन तथा विद्यालय के शिक्षकों के निरंतर प्रयास को दिया। आरएसवी की प्रबंध निदेशक निधि स्वामी ने सफल विद्यार्थियों को विद्यालय परंपरा के अनुसार 100% रिजल्ट रखने की परंपरा का निरंतर निर्वहन करने के लिए बधाई प्रदान की एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के शिक्षको ने विद्यार्थियों का माला पहनकर तथा मिठाई खिलाकर उत्साह वर्धन किया। अभिभावकों का उत्साह भी देखते ही बनता था।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular