Monday, May 12, 2025
Hometrendingजिला अस्पताल को बीकेईएसएल ने भेंट किया डीजी सेट, मरीजों को मिलेगी...

जिला अस्पताल को बीकेईएसएल ने भेंट किया डीजी सेट, मरीजों को मिलेगी राहत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (बीकेईएसएल) ने आज एसडीएम राजकीय चिकित्सालय को बैकअप के लिए थ्री फेस इलेक्ट्रिक डीजल जनरेटर भेंट किया। चिकित्सालय के अधीक्षक ने इसके लिए कम्पनी का आभार प्रकट किया।

बीकेईएसएल के सीओओ जयन्त राय चौधरी ने बताया कि एसडीएम राजकीय चिकित्सालय के अधीक्षक ने पिछले दिनों कम्पनी को एक पत्र लिखकर सीएसआर के तहत बैकअप के लिए 58.5 केवीए का थ्री फेस इलेक्ट्रिक डीजी सेट भेंट करने का आग्रह किया।

अधीक्षक ने बताया कि इस चिकित्सालय में प्रतिदिन 1500 मरीजों का आउटडोर और प्रतिमाह करीब 800 मरीजों का इनडोर है। इसके साथ अस्पताल में नियोनेटल आईसीयू, एसएनसीयू, ऑपरेशन थियेटर, आपाताकालीन व लेबर रूम संचालित हैं। कई बार बिजली बन्द होने पर अत्यावश्यक स्वास्थ्य सेवाओं में बाधा पहुंचती है। चौधरी ने बताया कि इस अस्पताल में आज नया डीजी सेट स्थापित कर दिया गया है। इस मौके पर चिकित्सालय के अधीक्षक, स्थानीय विधायक जेठानन्द व्यास और अन्य अधिकारी मौजूद थे।

चौधरी ने बताया कि बीकेईएसएल बीकानेर शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के साथ सामाजिक सरोकार के काम भी कर रही हैं। इसी क्रम में कम्पनी ने पिछले साल एसडीएम राजकीय चिकित्सालय में आधुनिक एक्सरे मशीन स्थापित कराई थी। इसके अलावा राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज की प्रयोगशाला के विकास के कार्य कराए गए। सामाजिक सरोकार के के तहत सरकारी स्कूलों में स्वास्थ्य शिविर अन्य गतिविधियां कराई गई। बाबा रामदेव यात्रा के दौरान पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए लगाए गए शिविरों के लिए श्रीरामदेव मित्र मंडल को सहायता दी गई। शहीदों के आश्रितों के लिए सैनिक कल्याण बोर्ड को भी मदद दी गई।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular