







नई दिल्ली Abhayindia.com भारत और पाकिस्तान में संघर्ष विराम होने के बाद आज दोनों देशों के बीच डीजीएमओ स्तर की बैठक हो रही है। इसके बाद तीनों सेनाओं के डीजीएमओ दोपहर ढाई बजे प्रेस ब्रीफिंग करेंगे, जिसमें पाकिस्तान के साथ हुई बातचीत की जानकारी दी जा सकती है। इस बीच तीनों सेनाओं के प्रमुख पीएम आवास पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ पीएम आवास पर बैठक की। इस बैठक में मौजूदा हालात पर चर्चा की गई।
आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के बाद देश के 32 हवाई अड्डे नागरिक उड़ानों के लिए फिर से खोल दिए गए हैं। सरकार ने पहले 15 मई तक इन्हें बंद रखने का फैसला किया था, अब सरकार ने नोटिस जारी कर इन हवाई अड्डों को तय समय से पहले ही खोलने का फैसला किया है।
ऑपरेशन सिंदूर ने पूरे विश्व को दिखाया कि भारत क्या कर सकता है। भारत सीमा पार जाकर भी भारत किसी भी ठिकाने पर सटीकता से हमला कर सकता है। संबित पात्रा ने कहा कि पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर में नौ आतंकी ठिकाने, 11 एयरबेस, 100 से अधिक आतंकवादी, 50 से ज्यादा सैनिक और अपनी इज्जत खोई है।



