Monday, May 12, 2025
Hometrendingगुड न्‍यूज : जेडीए आज लॉन्‍च करने जा रहा तीन नई आवासीय...

गुड न्‍यूज : जेडीए आज लॉन्‍च करने जा रहा तीन नई आवासीय योजनाएं

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) आज तीन नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है। नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा इन तीनों आवासीय योजनाओं को लॉन्च करेंगे। ये तीनों आवासीय योजनाओं के नाम बस्सी में गंगा विहार, चाकसू के ग्राम काठावाला में यमुना विहार और दौलतपुरा के ग्राम बैनाड़मय में सरस्वती विहार योजना है। इन तीनों योजनाओं में 765 भूखंड हैं।

आपको बता दें कि इन योजनाओं के लिए 12 जून तक आवेदन कर सकेंगे। गंगा विहार में 233, यमुना विहार में 232, सरस्वती विहार में 300 भूखंड शामिल हैं। भूखंडों के ये होंगे आकार 45 वर्ग मीटर तक, 46 से 75 वर्ग मीटर तक, 76 से 120 वर्ग मीटर तक, 121 से 220 वर्ग मीटर तक तथा 220 वर्ग मीटर से अधिक आकार है। तीनों योजनाओं में सड़क बनवाने से लेकर भूखंडों के डिमार्केशन करीब 15 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular