







बीकानेर Abhayindia.com भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर चल रहे तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए बीकानेर जिला प्रशासन ने अब ग्रीन अलर्ट जारी किया है। इससे पहले प्रशासन ने नाल एरिया के लिए रेड अलर्ट जारी किया था।
जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइंस में सतर्क रहने, सावधान रहने, जागरूक रहने को कहा गया है। गाइडलाइंस के अनुसार, दिन में चेतावनी मिलने पर केवल सुरक्षात्मक उपाय करें व सही, ठोस कवर्ड जगह पर शरण लें, खुले स्थान पर नहीं रहें। बाजार केवल रात्रि में बंद करने हैं। दिन में व्यापारिक संस्थान स्वैच्छिक रुप से बंद कर सकतें हैं। आमजन, अनावश्यक रुप से खरीदारी के लिए बाजार में नहीं जावें। भीड़भाड़ से बचें।



