







जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में आंधी और बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, यह दौर 13 मई तक जारी रहने की संभावना है। इससे लोगों को हीटवेव से राहत मिल सकेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश के दक्षिणी, पूर्वी और पश्चिमी भागों में आगामी 13 मई तक आंधी और बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है।
विभाग ने अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, चूरू और नागौर में येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही जयपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर और जोधपुर संभाग में बारिश की संभावना जताई है।
आपको बता दें कि बीते चौबीस घंटे में प्रदेश के कई इलाकों में आंधी व बारिश की गतिविधियां चली। इस दौरान अजमेर में 20 मिलीमीटर, भीलवाड़ा में 10, अलवर में 13, बाड़मेर में 10, पाली में 32, जैसलमेर में 11, फलोदी में 18, चूरू में 10 व झुंझुनूं में 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई।



