Sunday, May 4, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में एमएलए रिश्‍वत लेते अरेस्‍ट, एसीबी ने पहली बार की ऐसी...

राजस्‍थान में एमएलए रिश्‍वत लेते अरेस्‍ट, एसीबी ने पहली बार की ऐसी कार्रवाई, जानें- पूरा मामला…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) ने जयपुर में बागीदौरा बीएपी विधायक जयकृष्ण पटेल को रिश्वत मामले में हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई उस समय हुई जब विधायक के गनमैन के जरिए 20 लाख रुपये की पहली किस्त के रूप में कथित रिश्वत ली जा रही थी। बताया जा रहा है कि विधायक ने एक कंपनी को परेशान नहीं करने के एवज में ढाई करोड़ की डिमांड की थी। जिसकी सौदा उनके सरकारी क्वार्टर पर हुआ। आपको बता दें कि राजस्‍थान में एसीबी ने पहली बार किसी विधायक को रिश्वत मामले में पकड़ा है।

वहीं, भारतीय आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि हमारे विधायक को पिछले काफी दिनों से षड्यंत्र के तहत फंसाने की साजिश रची जा रही थी। अगर इसमें विधायक की किसी तरह की गलती है तो विधायक के खिलाफ हमारी पार्टी भी कार्रवाई करेगी। इस पूरे मामले को लेकर जल्द ही हमारी पार्टी के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस पर अपना पक्ष रखेंगे।

उन्होंने कहा कि हम इस मामले की भी जांच करेंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो किसी विधायक को इतनी बड़ी रकम देने की कोशिश की गई। विधायक ने पैसे मांगे हैं तो वह गलत है। हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। लेकिन, 20 लाख रुपए देने वाला व्यक्ति कौन है? वह क्या काम करवाना चाहता था। किसके कहने से उसने यह सब किया इसकी भी हम जांच करेंगे।

एसीबी की कार्रवाई को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि भारतीय आदिवासी पार्टी के राजकुमार रोत बहुत मजबूती से संघर्ष कर रहे हैं। मैं बस यही सोच रहा हूं कि यह कोई राजनीतिक षड्यंत्र नहीं होना चाहिए। छोटी पार्टियों जैसे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और भारतीय आदिवासी पार्टी जब बढ़ती है तो कांग्रेस और बीजेपी हाथ मिला लेती है।

उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले भी छोटी पार्टियों को खत्म करने के लिए इस तरह के राजनीतिक षड्यंत्र हो चुके हैं। अगर हकीकत में विधायक ने रिश्वत ली है तो यह बहुत निंदनीय घटना है। सांसद और विधायक को इस तरह के काम नहीं करने चाहिए। अगर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो इस तरह की कार्रवाई कर रही है। यह स्वागत योग्य कदम है। मैं काफी मंत्री और विधायक भी बता दूंगा, जो हो इस तरह रिश्वत ले रहे हैं। उनको भी पकड़ा जाना चाहिए।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular