







जयपुर Abhayindia.com देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल इलेजिब्लिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट-यूजी 2025) रविवार को दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित हो रही यह परीक्षा पेन एंड पेपर मोड पर होगी। आपको बता दें कि पिछले साल नीट यूजी परीक्षा-2024 में अनियमितता के आरोप लगे थे, इसके मद्देनजर अबकी बार परीक्षा की व्यवस्थाओं में व्यापक बदलाव किए गए हैं।
व्यवस्थाओं के अंतर्गत एनटीए ने पहली बार परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को सौंपी है। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रहेगी। कक्षा-कक्ष में कैमरे इंस्टॉल किए गए हैं। उनकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। इसके अलावा 5-जी जैमर लगाए गए हैं। परीक्षा में साइंस टीचर्स की ड्यूटी नहीं लगाई गई है।
आपको बता दें कि यह परीक्षा एमबीबीएस के 780 मेडिकल कॉलेज की 1,18,190, बीडीएस के 323 कॉलेज की 27,618, आयुष पाठ्यक्रम (बीएएमएस, बीएचएमएस, बीवाईएमएस, बीयूएमएस) तथा बीवीएससी की मिलकर 55,851 एवं चयनित बीएससी नर्सिंग कॉलेज के पाठ्यक्रमों की करीब 2 लाख 50 हजार सीटों के लिए होगी। परीक्षा के लिए करीब 23 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा और 1.30 बजे तक चलेगा। परीक्षा को लेकर ड्रेस कोड भी जारी किया गया है।
परीक्षार्थियों को आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, वोटर कार्ड अथवा 12 वीं का प्रवेश पत्र, जिसमें अभ्यर्थी की फोटो आ रही हो, इनमें से कोई एक आइडी साथ लानी है। फोटो कॉपी मान्य नहीं होगी। परीक्षार्थी को पेन भी सेंटर पर ही दिया जाएगा। परीक्षार्थी हल्के रंग की ड्रेस पहन कर आएं। ट्राउजर या पैंट, जिसमें मेटल बटन नहीं हो व हाफ शर्ट या टी-शर्ट पहन सकते हैं। छात्राएं सलवार कुर्ता, लैगिंग, पैंट या ट्राउजर, टी-शर्ट व कुर्ती पहन सकती हैं। स्लीपर्स या सामान्य जूते पहन सकते हैं।
नीट यूजी परीक्षा-2025 रविवार को, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने लिया तैयारियों का जायजा



