










जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में प्रचंड गर्मी के दौर के बीच आज दोपहर में मौसम के मिजाज में कुछ बदलाव आया। जोधपुर शहर में दोपहर में बारिश होने से गर्मी से लोगों को राहत मिली। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने आज भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और पाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, 2 और 3 मई को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, उदयपुर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं तेज अंधड़ (50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार) के साथ बारिश होने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, गंगानगर और नागौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, आगामी 4 से 7 मई को आंधी- बारिश की गतिविधियां जारी रहने और दिन के तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज होने की संभावना है।





