










जयपुर Abhayindia.com राजस्थान कांग्रेस में पद लेकर काम नहीं करने वाले नाकारा नेताओं की अब छुट्टी होने वाली है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रदेश के दौरे के दौरान ऐसे संकेत दिए। उन्होंने नेताओं को अनुशासन में रहकर पार्टी का काम करने और जनता के बीच जाने को कहा है। खरगे ने पद लेकर काम नहीं करने वाले नेताओं को फटकार लगाते हुए काम नहीं करने पर पद से छुट्टी करने की भी चेतावनी दी।
उन्होंने जिलाध्यक्षों और कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक के दौरान कई मुद्दों पर नेताओं को खरी-खरी सुनाते हुए काम करने का तरीका सुधारने की नसीहत दी। जिलाध्यक्षों की बैठक के दौरान खडग़े ने सहप्रभारी और जिलाध्यक्ष को फटकार लनगाई। कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक के दौरान खडग़े ने कांग्रेस नेताओं को हर हाल में ग्रासरूट स्तर पर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संगठन को मजबूत करने के काम में जुटने को कहा। नेताओं को अनुशासन में रहने और एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी नहीं करने के लिए भी चेताया। बैठक में खडग़े ने काम नहीं करने वाले जिला और लॉक अध्यक्षों को बदलने के लिए कहा है।
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी पार्टी के कार्यकर्त्ताओं और नेताओं की क्लास ली थी। डोटासरा ने कहा था कि आरएसएस और भाजपा से उन्हें किस बात का डर लगता है।





