








बीकानेर Abhayindia.com सैनिक विश्राम गृह में संविदा के आधार पर प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल यश राठौड़ ने बताया कि सशस्त्र सेवाओं के सेवानिवृत्त जेसीओ, हवलदार या समकक्ष (भारतीय वायु सेना/भारतीय नौ सेना) जिनकी आयु अधिकतम 52 वर्ष हो तथा शैक्षणिक योग्यता आठवीं उत्तीर्ण हो, साधारण कागज पर अपना आवेदन पत्र मय डिस्चार्ज बुक, शैक्षणिक योग्यता, मूल निवास तथा पीपीओ 30 अप्रैल 2025 तक सायं 5 बजे तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में डाक द्वारा अथवा स्वयं उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं।





