








जम्मू Abhayindia.com जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की निर्मम हत्या के बाद सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में है। इस आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तीन आतंकवादियों के स्केच जारी कर दिए हैं। आपको यह भी बता दें कि हमले में शामिल आतंकियों की फोटो सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में पाकिस्तानी आतंकवादी सुलेमान शाह एकदम दाईं ओर खड़ा है। पाकिस्तानी आतंकवादी अबू तल्हा एकदम बाईं ओर है। दोनों पहलगाम आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार कायर असीम मुनीर के कठपुतली हैं। एक स्थानीय आतंकवादी जुनैद (तीसरा व्यक्ति) पहले ही एक पुरानी मुठभेड़ में मारा जा चुका है।
हमले में शामिल कुल सात आतंकवादियों में से चार ने प्रत्यक्ष रूप से हमला किया, जबकि तीन अन्य बैकअप में थे। सुरक्षा एजेंसियों ने हमलावरों के स्केच के साथ-साथ एक ग्रुप फोटो भी जारी की है, जिसके आधार पर उनकी तलाश तेज़ कर दी गई है। घाटी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।
सुरक्षा एजेंसियों की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आतंकियों ने अमेरिकी एम4 कार्बाइन और एके-47 जैसे खतरनाक हथियारों से हमला किया। वे बैसरन घास के मैदान में छद्मवेश में-कुछ कुर्ता-पायजामा और कुछ आर्मी जैसी वर्दी में पहुंचे थे। चश्मदीदों के मुताबिक, उन्होंने पहले महिलाओं और बच्चों को अलग किया और पुरुष पर्यटकों की पहचान पूछकर उन्हें नजदीक से गोली मारी, फिर अंधाधुंध फायरिंग की। घटनास्थल से 50 से अधिक कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमलावरों में से एक की पहचान आदिल के रूप में हुई है, जो स्थानीय ओवरग्राउंड वर्कर (OGW) था और हाल ही में पाकिस्तान से लौटकर आया था। स्थानीय लोगों ने हमले से पहले उसे क्षेत्र में देखा था। एक अन्य आतंकी की पहचान प्रक्रिया में है, जिसमें केंद्रीय एजेंसियां स्थानीय पुलिस के सहयोग से जुटी हैं।
इधर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की एक वरिष्ठ टीम बुधवार को घटनास्थल पर पहुंची। जल्द ही एनआईए हमले की औपचारिक जांच अपने हाथ में ले सकती है। गृह मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इस हमले में पाकिस्तान से आए आतंकियों की भूमिका होने की पुष्टि हो रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले ही श्रीनगर पहुंच चुके हैं और उन्होंने पीड़ित परिवारों से मिलकर संवेदना जताई है। उन्होंने कहा कि इस कायराना हमले के जिम्मेदार किसी भी हाल में बच नहीं पाएंगे। अब पूरा देश शोक और आक्रोश के बीच जवाबी कार्रवाई की प्रतीक्षा कर रहा है।
जम्मू-कश्मीर सीएमओ ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। पीड़ितों को उनके घरों तक वापस ले जाने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।





