Monday, April 21, 2025
Hometrendingबीकानेर में शातिर चोर अरेस्‍ट, तीन दर्जन वारदातें कबूली, पहले चोरी करता...

बीकानेर में शातिर चोर अरेस्‍ट, तीन दर्जन वारदातें कबूली, पहले चोरी करता बाद में जुआ-सट्टा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना इलाके में हुई एक चोरी की वारदात में पुलिस ने एक जाने को अरेस्‍ट कर उसे इलेक्ट्रिक बाइक और सोने चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। पुलिस ने मेरठ निवासी तुषार जाटव को पकड़ा है। आरोपी तुषार चोरी किए हुए माल से जुआ सट्टा खेला करता था।

थानाधिकारी सुरेन्‍द्र पचार ने बताया कि आरोपी ने करीब 80 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात भी चोरी किए हैं। जिनसे उसने जुआ सट्टा करना कबूला है। उपनिरीक्षक देवेन्द्र सोनी ने बताया कि तुषार इलेक्ट्रिक साइकिल पर सूने मकानों को टारगेट करता है। बाद में मौका पाकर दीवार फांदकर घर में प्रवेश करता और ताले तोड़कर नकदी, गहने आदि सामान चुरा ले जाता। इस साइकिल पर वह रेलवे स्टेशन आता और दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठकर रवाना हो जाता। इतना ही नहीं दस-पन्द्रह दिन के अन्तराल के बाद वापस लौटकर फिर से चोरी करता। आ

रोपी ने करीब 25 से 30 चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला है। उसके पास से चोरी में प्रयोग में लिये जाने वाले औजार, सरिये, कटर, पेचकस आदि भी बरामद किये है। कार्रवाई करने वाली टीम देवेन्द्र सोनी उप निरीक्षक, ईमीचंद कानि, मुकेश हैड कानि, लक्ष्मण नेहर हैड कानि, सुशील कानि, सुरेश कुमार कानि रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बीकानेर शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular