Wednesday, April 16, 2025
Hometrendingसरकारी संस्थानों में होगी नीट-यूजी परीक्षा, 25 लाख से ज्‍यादा परीक्षार्थी होंगे...

सरकारी संस्थानों में होगी नीट-यूजी परीक्षा, 25 लाख से ज्‍यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्‍ली Abhayindia.com एमबीबीएस पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी आगामी 4 मई 2025 को आयोजित होगी। पिछले वर्षों में हुए नकल के मामलों और अनियमितताओं को ध्यान में रखते हुए इस बार परीक्षा केंद्रों को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बड़ा फैसला लिया है। अधिकांश परीक्षा केंद्र केवल सरकारी संस्थानों में बनाए गए हैं। पहले ये केंद्र केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबंधित स्कूलों में होते थे।

आपको बता दें कि इस बार नीट परीक्षा के लिए 25 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। इस साल एनटीए की ओर से नीट यूजी की टाई ब्रेकिंग पॉलिसी में भी बदलाव किया गया है। अब नीट परीक्षा में समान अंक लाने वाले उम्मीदवारों के बीच टाई होने की स्थिति में एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति रेंडम प्रोसेस का उपयोग कर इसे हल किया जाएगा।

नीट-यूजी 2025 के प्रवेश पत्र 1 मई को जारी होंगे। 720 अंकों के इस पेपर में कुल 180 सवाल पूछे जायेंगे जिसमें से भौतिक व रसायन के 45-45 तथा जीव विज्ञान के 90 प्रश्न शामिल रहेंगे। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular