








जयपुर Abhayindia.com प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास के जयपुर स्थित आवास पर आज सुबह छापा मारा। ईडी की छापेमारी पर पूर्व मंत्री खाचरियावास भाजपा पर भड़क गए।उन्होंने कहा कि आज वे जांच करने आए हैं, सर्च करने आए हैं। इनका सहयोग करेंगे। ईडी अपना काम करेगी और हम अपना काम करेंगे। पर ध्यान रहे, जिस दिन राहुल गांधी सत्ता में आएंगे उस दिन क्या होगा। आपको बता दें कि इस बयान के बाद राजस्थान की सियासत में गर्माहट और तेज हो गई है। कांग्रेस ने भी इस कार्रवाई को बदले की राजनीति बताया है।
खाचरियावास ने कहा कि मैं मानता हूं कि भाजपा सरकार को ईडी के जरिए राजनीति नहीं करनी चाहिए। प्रताप सिंह खाचरियावास न आज डरा है, न कल डरा है। मुझे इन सरकारों का इलाज करना आता है। ईडी भेज दें, आयकर विभाग भेज दें। कुछ भी भेज दें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि वे कांग्रेस में थे, हैं और रहेंगे, और भाजपा के खिलाफ “शेर की तरह” लड़ेंगे। भाजपा की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक विरोध दबाने के लिए ईडी का दुरुपयोग हो रहा है। कांग्रेस पार्टी ने भी इस कार्रवाई को बदले की राजनीति करार दिया है।
उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह घर भैरों सिंह शेखावत के भाई लक्ष्मण सिंह शेखावत का है। अगर ये लोग बीजेपी के सबसे बड़े नेता रहे भैरों सिंह शेखावत के परिवार पर भी कार्रवाई कर सकते हैं, तो मुझे किसी बात का डर नहीं है। खाचरियावास ने कहा कि सरकार का विरोध करना अगर गुनाह है, तो मैं ये गुनाह करता रहूंगा।





