Saturday, April 19, 2025
Hometrendingईवा क्लासेज में चयनित विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण एवं सम्‍मान समारोह आयोजित

ईवा क्लासेज में चयनित विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण एवं सम्‍मान समारोह आयोजित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com ईवा क्लासेज ने SSC-CGLE- 2024 में चयनित विद्यार्थियों के लिए रविन्द्र रंगमंच में पारितोषिक वितरण एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मंच का संचालन किशोर सर द्वारा किया गया। मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल तथा कॉन्सेप्ट इंस्‍टीटयूट के डायरेक्टर भूपेन्द्र मिड्ढ़ा रहे। विधायसक डॉ. विश्वनाथ ने विद्यार्थियों को बताया कि कठिन परिश्रम व लगातार प्रयास करने पर सफलता जरूर मिलती है तथा बताया कि बीकानेर को SSC का परिचय बताने वाला प्रथम संस्थान ईवा क्लासेज है। जिसने प्रतिवर्ष SSC Exams में सफलता के रिकॉर्ड बनाएं। भूपेन्द्र मिड्ढ़ा सर ने बताया कि सफलता के पीछे माता-पिता, गुरुजनों तथा विद्यार्थी का स्वयं का कठिन परिश्रम होता है।

जीके गुरु अमित सोनी सर ने बताया कि सपनों तथा सफलता के बीच पुस्तकों को जोड़ दो तथा पुस्तकों से पूर्णतः दोस्ती कर लो। सफलता जल्द ही मिल जाती है। छात्र अभिभावाक शिव लाल गोदारा ने बताया कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो पीयेगा वो दहाड़ेगा।

ईवा क्लासेज के डायरेक्टर डॉ. जालूराम मोटसरा ने बताया कि ईवा क्‍लासरूम में से SSC CGLE -2024 में 41 विद्यार्थियों का चयन हुआ और प्रत्येक विद्यार्थी को 5000 रूपये का पारितोषित दिया। प्रतिवर्ष सफलता के नये रिकॉर्ड बनाने का अपना दृढ़ निश्चय दौहराया व अपनी अनुभवी टीम के कठिन परिश्रम का परिणाम बताया। मंच पर ईवा टीम अमित सोनी सर, दीपक सर, रवि सर, विरमदेव सर, जयप्रकाश गहलोत सर, डॉ. श्रीनिवास शर्मा तथा भव्य कटारिया सर उपस्थित रहे तथा आर. ए. एस. शारदा चौधरी, पवन कस्वां और महीपाल मोटसरा उपस्थित रहे। पूर्व में सफल विद्यार्थियों एवं वर्ष 2024 SSC CGLE में सफल विद्यार्थियों ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाया व विद्यार्थियों ने बताया कि ईवा क्लासेज के Study Material को पढ़कर उन्होंने न केवल उन्होंने SSC बल्कि Railway, Bank, ग्राम सेवक, पटवारी और कई Exams भी Crack किए है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular