








बीकानेर Abhayindia.com पुरानी शिवबाड़ी रोड स्थित सिंथेसिस संस्थान के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी ने बताया की सत्र 2025-26 के नीट व जेईई प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कक्षा 11वीं, 12 वीं, नीट व जेईई टारगेट एंव प्री फाउण्डेशन स्कूल इंटीग्रेटड कक्षाओं छठीं से दसवीं के बैचेज 14 अप्रेल से प्रारंभ होने जा रहे है। ये बैचेज नीट व जेईई के विद्यार्थियों के लिए हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम में अलग-अलग संचालित होंगे जिसमें टार्गेट से पहले की कक्षाओं के दौरान बोर्ड लेवल के नए सिलेबस के साथ-साथ नीट,जेईई और ओलम्पियाड की तैयारी भी करवाई जाएगी।
विदित रहे कि संस्थान से हर वर्ष कक्षा 12वीं के साथ नीट व जेईई की परीक्षाओं में बीकानेर डिवीजन में सबसे अधिक चयन करवाने की परम्परा है। जिनमें विगत् वर्ष संस्थान की टॉपर प्रांजलि जैन ने कक्षा 12वीं के साथ ऑल इण्डिया लेवल पर 183वीं रैंक व 710 मार्क्स के साथ भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज एम्स जोधपुर के लिए चयन करवाया था।
इसी प्रकार आईआईटी के लिए बारहवीं के साथ भूमिका बजाज और जयंत नागल चयनित हुए। विगत वर्ष संस्थान से नीट और जेईई में चयनित विद्यार्थियों की संख्या 140 रही। जिसमें से 18 विद्यार्थियों का चयन कक्षा 12वीं के साथ हुआ था।संस्थान में इस वर्ष सिंथेसिस रेगुलर एंट्रेस कम स्कॉलरशिप टैस्ट यानि श्रेष्ठ का आयोजन 12 अप्रैल को होगा। संस्थान में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को हर वर्ष की भांति इस सत्र में भी मेगा व विशिष्ट स्कॉलरशिप प्रतिभावन विद्यार्थियों को प्रदान कि जाएगी जिसमें उच्चतम 90 प्रतिशत तक व न्यूनतम 10 प्रतिशत तक स्कॉलरशिप प्रदान कि जाएगी। अधिक जानकारी के लिए 8003094891 पर या पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित संस्थान में आकर सम्पर्क कर सकते हैं।





