








जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में प्रचंड गर्मी का दौर चल रहा है। इस बीच, राहत की खबर यह है कि गुरुवार से मौसम के मिजाज में बदलाव होने की संभावना है। इससे गर्मी का असर कुछ कम हो जाएगा। बहरहाल, मौसम विभाग ने आज 20 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, श्रीगंगानगर व झुंझुनूं में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, आज हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, नागौर, सीकर, अलवर, जयपुर, पाली, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, बारां, कोटा, बूंदी और झालावाड़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बाड़मेर रहा सबसे गर्म
प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 46.4 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा जैसलमेर में 45 डिग्री तापमान दर्ज हुआ। वहीं, श्रीगंगानगर व झुंझुनूं में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, 10 व 11 अप्रेल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई जिलों में बारिश की संभावना है। साथ ही मेघगर्जन, व्रजपात के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।





