




बीकानेर Abhayindia.com हिन्दू जागरण मंच की ओर से आयोजित होने वाली हिन्दू धर्मयात्रा और महाआरती 30 मार्च को होगी। इससे पहले 18 मार्च को गोकुल सर्किल स्थित जसोदा भवन में कार्यालय का उद्घाटन होगा।
मंच के प्रांत सह संयोजक शैलेष गुप्ता और धर्मयात्रा के संयोजक कैलाश भार्गव ने बताया कि कार्यालय का उदघाटन 18 मार्च को शाम 6.30 बजे होगा। पूरे शहर को ध्वजा, पताकाओं और फरियो से सजाया जाएगा। इसको लेकर कार्यालय में ध्वज, पताका और फरियो का वितरण भी किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद मंच के रूपेश आहूजा, राजेन्द्र किराडू, सुनील कश्यप, मुकेश भादाणी, महेंद्र व्यास, दीपक मोदी आदि कार्यकर्ताओं को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गई है। कैलाश भार्गव के अनुसार, धर्मयात्रा और महाआरती को लेकर लगातार शहर के आमजन को निमंत्रित किया जा रहा है।





