Tuesday, March 18, 2025
Hometrendingसामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सत्यापन से वंचित पेंशनर्स को करवाना होगा...

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सत्यापन से वंचित पेंशनर्स को करवाना होगा वार्षिक भौतिक सत्यापन

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सत्यापन से शेष पेंशनर्स को आगामी 31 मार्च तक निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना वार्षिक सत्यापन करवाना होगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि विभाग द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में जिले के कुल 2 लाख 64 हजार 29 पेंशनर्स हैं। इनमें 1 लाख 91 हजार 196 वृद्वजन पेंशनर्स, 55 हजार 70 विधवा पेंशनर्स, 16 हजार 903 विशेष योग्यजन पेंशनर्स तथा 860 कृषक वृद्धजन सम्मिलित हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक 2 लाख 23 हजार 108 (84.49 प्रतिशत) पेंशनर्स द्वारा अपना वार्षिक भौतिक सत्यापन करवाया गया है। इसमें शहरी क्षेत्र में 55 हजार 606 (81.66 प्रतिशत) एवं ग्रामीण क्षेत्र मे 1 लाख 67 हजार 502 (85.49 प्रतिशत) पेंशनर्स का सत्यापन हुआ है। वहीं 40 हजार 921 पेंशनर्स (शहरी क्षेत्र में 12 हजार 485 एवं ग्रामीण क्षेत्र मे 28 हजार 436) ने अब तक सत्यापन नहीं करवाया है। इन्हें 31 मार्च तक सत्यापन करवाना जरूरी है।

पंवार ने बताया कि वार्षिक भौतिक सत्यापन से लम्बित पात्र पेंशनर्स मे से सर्वाधिक बीकानेर नगर निगम क्षेत्र के 10 हजार 330, पंचायत समिति बीकानेर के 3 हजार 961, कोलायत के 2 हजार 182, लूनकरनसर के 2 हजार 928, नोखा के 4 हजार 283, पांचू के 3 हजार 857, पूगल के 2 हजार 463 एवं श्रीडूंगरगढ़ के 4 हजार 140 पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन लम्बित है।

उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने संबंधित सामाजिक सुरक्षा पेशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारियों यथा-ग्रामीण क्षेत्र में विकास अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र में उपखण्ड अधिकारियो को निर्देशित किया है कि फील्ड लेवल के सभी अधीनस्थ कार्मिकों को इस कार्य में लगाकर पात्र पेंशनर्स के वार्षिक भौतिक सत्यापन और अधिक से अधिक लोगो तक इसकी पहुंच सुनिश्चित करवाएं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular