




जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में पश्चिमी हवाओं के साथ ही गर्मी दस्तक देने वाली है। अभी उत्तर से आ रही सर्द हवा के चलते लोगों को गर्मी से राहत है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा। पश्चिमी हवाएं चलने से गर्मी का अहसास बढ जाएगा।
विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के चलते हुई बारिश के कारण प्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। अजमेर में रात का तापमान 15.8 रहा। वहीं, बाड़मेर में 19.2, बीकानेर में 14.7, चूरू में 14.7, जैसलमेर में 16.7, जोधपुर में 17.2, श्रीगंगानगर में 15.0 और उदयपुर में 17.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विभाग के अनुसार, प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाडमेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, न्यूनतम तापमान सीकर में 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आज प्रदेश के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 20 से 80 प्रतिशत के मध्यम दर्ज की गई।





