Monday, March 3, 2025
Hometrendingगोल्‍ड लोन के नाम पर बैंक से धोखाधड़ी, 13 जनों के खिलाफ...

गोल्‍ड लोन के नाम पर बैंक से धोखाधड़ी, 13 जनों के खिलाफ केस दर्ज

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में एसबीआई से गोल्‍ड लोन लेकर धोखाधड़ी करने के आरोप में 13 जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

कोटगेट थाना पुलिस के अनुसार, प्रदीप वर्मा ब्रांच मैनेजर एसबीआई हॉस्पिटल रोड बीकानेर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि आरोपियों ने बैंक से गोल्‍ड लोन स्‍कीम के तहत सोने के गहने गिरवी रखकर ऋण मंजूर करवाया। बाद में सोने के आभूषण के निरीक्षण के दौरान उनके शुद्ध भार में भारी अंतर आया। रिपोर्ट के अनुसार, ऋणी और स्‍वर्ण मूल्‍यांकक दोनों ने मिलकर बैंक को धोखा देने की नियत से सोने के माप को बढा कर धोखाधडी की।

पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अंबेडकर चौक निवासी श्रीकांत चांवरिया, भुटटों का बास निवासी जुबिन अली, रानीसर बास निवासी राकेश सोलंकी, रानीबाजार निवासी रोहित मल्‍होत्रा, विवेक नगर निवासी बिरमा, प्रताप बस्‍ती निवासी आकाश, वल्‍लभ गार्डन निवासी अभिषेक, नोखा निवासी सदाकत अली, पठानों का मोहल्‍ला निवासी परवीन बेगम, सिंधु मरखाना अथुना निवासी धुडाराम, भुटटो का बास निवासी जावेद पठान, कोचरों का चौक निवासी मनोहर सोनी व भीनासर निवासी ओमप्रकाश सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular