Monday, March 3, 2025
Hometrendingअनाज मंडियों में तीन मार्च से शुरू होगा कामकाज, वार्ता के बाद...

अनाज मंडियों में तीन मार्च से शुरू होगा कामकाज, वार्ता के बाद आंदोलन स्‍थगित

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com अनाज मंडियों में तीन मार्च से फिर से कामकाज सुचारू हो जाएगा। व्यापारिक संगठनों ने 23 मार्च तक आंदोलन को स्थगित करने का निर्णय लिया है। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ जयपुर की शनिवार को हुई बैठक में हनुमानगढ़ सहित विभिन्न जिलों के व्यापारी शामिल हुए। प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता ने सभी सदस्यों को अवगत करवाया कि उनकी मंत्रियों व उच्चाधिकारियों से वार्ता हुई है। अगले सप्ताह में मुख्‍यमंत्री ने वार्ता का समय दिया है। इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री ने हड़ताल स्थगित करने के लिए कहा है। इसके बाद अध्यक्ष ने सभी उपस्थित व्यापारियों की सहमति से हड़ताल को 23 मार्च तक स्थगित करने का फैसला लिया है।

आपको बता दें कि 26 फरवरी से प्रदेश के व्यापारी आंदोलन कर रहे हैं। मंडियों में हड़ताल की वजह से कृषि जिंसों की बोली नहीं हो रही। जानकारी के अनुसार कृषक कल्याण फीस को समाप्त करने, सभी फसलों पर आढ़त सवा दो प्रतिशत करने, मंडियों में गेहूं की सरकारी खरीद एफसीआई से करवाने, कृषि जिंसों की पैदावार के अनुसार कृषि पार्क बनाने, हनुमानगढ़ जिले को राइस बेल्ट घोषित करने आदि मांगों को लेकर राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ की अगुवाई में प्रदेश के व्यापारी आंदोलन कर रहे हैं। अब सरकार के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता के बाद व्यापारियों ने एक बार आंदोलन को स्थगित करने का फैसला किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular