Friday, February 28, 2025
Hometrendingजल जीवन मिशन कार्य में लापरवाही, मंत्री ने कहा- संवेदकों, अधिकारियों की...

जल जीवन मिशन कार्य में लापरवाही, मंत्री ने कहा- संवेदकों, अधिकारियों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी

Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com जन स्‍वास्‍थ्‍य अभियांत्रि‍की मंत्री कन्‍हैया लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सार्थक प्रयासों से जल जीवन मिशन की अवधि जन हितार्थ केन्द्र सरकार द्वारा वर्ष 2028 तक बढाई गई है।

उन्होंने कहा कि वृहद पेयजल परियोजना रतनगढ़-सुजानगढ़ का निर्धारित समयावधि में कार्य पूर्ण नहीं करने एवं धीमी गति से कार्य करने पर संवेदक को नोटिस जारी कर 6 करोड़ 56 लाख रुपये की राशि भुगतान से शास्ति के रुप में रोकी गयी है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य में लापरवाही करने वाले संवेदकों, अधिकारियों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

जन स्‍वास्‍थ्‍य अभियांत्रि‍की मंत्री शुक्रवार को प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक पूसाराम गोदारा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने बताया कि वृहद पेयजल परियोजना रतनगढ़-सुजानगढ़ की स्वीकृति 11 फरवरी 2021 को राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की 20वीं बैठक एवं संशोधित स्वीकृति 30 मई 2023 को राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति की 37वीं बैठक द्वारा जारी की गई है। इस परियोजना में विधानसभा क्षेत्र रतनगढ़ व सुजानगढ़ में कुल 17 उच्च जलाशय निर्माण की स्वीकृति जारी की गई है, जिनमें से रतनगढ़ विधानसभा में 07 एवं सुजानगढ़ विधानसभा में 10 उच्च जलाशय निर्मित किये जाने हैं।

उन्होंने बताया कि परियोजना के कार्यों के क्रियान्वयन हेतु विभाग द्वारा 7 जनवरी 2022 को कार्यादेश जारी किया गया था। कार्यादेशानुसार कार्य 6 अप्रेल 2023 तक पूर्ण किया जाना निर्धारित था, परन्तु संवेदक द्वारा धीमी गति से कार्य किये जाने के कारण कार्य वर्तमान में प्रगतिरत है। उन्होंने बताया कि इन्हे चरणबद्ध रूप से अगस्त-2025 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने स्वीकृत उच्च जलाशयों का विवरण सदन के पटल पर रखा।

जन स्‍वास्‍थ्‍य अभियांत्रि‍की मंत्री ने बताया कि इस परियोजनान्तर्गत रतनगढ़ एवं सुजानगढ़ विधानसभा के लिए स्वीकृत सभी 17 उच्च जलाशयों का कार्य वर्तमान में प्रगतिरत होने के कारण किसी भी उच्च जलाशय से वर्तमान में पेयजल वितरण प्रारम्भ किया जाना संभव नहीं है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular