Sunday, April 20, 2025
Homeबीकानेरनशे के कारोबार पर नकेल, गांजे सहित एक जने को दबोचा

नशे के कारोबार पर नकेल, गांजे सहित एक जने को दबोचा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। शहर में फैल रहे नशे के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अवैध गांजे के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी भाटों का बास निवासी शेरू सिंह भाट उर्फ शेरू के कब्जे से सात किलो तीन सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

वृत्ताधिकारी शहर दीपक शर्मा के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में गिरफ्तार आरोपी शेरू के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शर्मा ने बताया कि गांजा बेचने की सूचना मिलने पर नयाशहर थानाप्रभारी ईश्वर प्रसाद, एएसआई बीरबलराम, कांस्टेबल राकेश कुमार, चालक हनुमान प्रसाद की टीम को मौके पर भेजा गया। पुलिस भाटों का बास पहुंची तो वहां आरोपी प्लास्टिक के टब में काले रंग का मादक पदार्थ बेच रहा था। इसकी जांच करने पर गांजे की पुष्टि हो गई। इस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से गांजा बरामद कर लिया गया। मामले की जांच कोतवाली थाना प्रभारी जसवीर सिंह को सौंपी गई है।

गौरतलब है कि शहर में गांजा, अफीम, डोडा की तस्करी का कारोबार लंबे समय से चल रहा है। शहर के कई ठिकाने तो इसके लिए बहुत ही महफूज भी माने जाते हैं। पुलिस मुखबिरों की मदद से इनके नेटवर्क को भेदने की तमाम कोशिश कर रही है। बहरहाल, चुनावों के मद्देनजर पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर नकेल कसने के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी है।

32 साल बाद वापस मिलेगी हजारों बीघा जमीन, पूर्व मंत्री भाटी के प्रयास लाए रंग

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular