जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम करवट बदल रहा है। सर्दी का अहसास अब कम होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले 48 घंटों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं, आमतौर पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, उत्तरी हवा का रुख कमजोर पड़ने से तापमान में बढ़ोतरी मिलने की उम्मीद है।
प्रमुख शहरों का न्यूनतम तापमान
जयपुर में 10.6 डिग्री सेल्सियस
सीकर में 9.5 डिग्री सेल्सियस
दौसा 5.4 डिग्री सेल्सियस
कोटा में 9.2 डिग्री सेल्सियस
चित्तौड़गढ़ में 2.2 डिग्री सेल्सियस
बाड़मेर में 12.8 डिग्री सेल्सियस
जैसलमेर में 12.0 डिग्री सेल्सियस
जोधपुर में 11.3 डिग्री सेल्सियस
बीकानेर में 13.4 डिग्री सेल्सियस
चूरू में 10.4 डिग्री सेल्सियस
श्रीगंगानगर में 9.7 डिग्री सेल्सियस
माउंट आबू में 4 डिग्री सेल्सियस