बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल, बीकानेर के कार्यालय में व्यापार मण्डल के सदस्यों द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। मंत्री कन्हैया लाल चौधरी और उद्योग मंत्री जोगाराम पटेल द्वारा की गई प्रेस कांन्फ्रेस पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रेस कान्फ्रेस में मंत्री ने बताया कि भू-राजस्व अधिनियिम की धारा 100 के तहत रीको को मालिक का दर्जा प्राप्त होगा। आज की केबिनेट में रीको से संबंधित अधिकार की महत्वपूर्ण पॉलिसीज को मंजूरी दी गई। प्रदेश में रीको को हस्तांतरित इण्डस्ट्रियल एरिया के लैंड कनवर्जन, ट्रांसफर व विभाजन की शक्तियां भी अब रीको के पास होगी।
उन्होंने बताया कि इस क्षेत्रों के भू-रूपान्तरण एवं अन्य समस्याओं के समाधान के लिए दी राजस्थान लैंड रेवेन्यू, अमेण्डमेंट वैलिडेशन बिल-2025 लाया जाएगा। इसके प्रारूप का कैबिनेट ने अनुमोदन किया अब रीको द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों में अभी तक की गई भू-उपयोग परिवर्तन उप-विभाजन लीजडीड निष्पादन, लीज होल्ड अधिकारों का हस्तांतरण कार्यवाहियों कोविनियमित करने तथा भविष्य के कार्याें के लिए भी रीको को पृथक से नियम अधिसूचित करने के लिए अधिकृत्त किया जाएगा।
इन पॉलिसी को भी मंजूरी प्रदेश में टैक्सटाइल एण्ड अपैरल क्षेत्र के सतत्व समग्र विकास के लिए अप्रेल में पॉलिसी आएगी इससे 40 हजार रूपये के निवेश से रोजगार मिलेंगे। अब राजस्थान युवा नीति-2025 नीति युवा नीति-2013 का स्थान लेगी। नई युवा नीति में सामाजिक आर्थिक राजनीतिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में युवाओं की भागीदारी को प्रोत्साहन मिलेगा।
इस नीति से कला खेल संस्कृति और साहित्य क्षेत्रों में उभरती हुई प्रतिभाओं को समर्थन दिया जाएगा। बीकानेर व्यापार उद्योग मण्डल के अध्यक्ष जुगल राठी ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया और बताया कि इससे व्यापार एवं उद्योग जगत में खुशी की लहर है। इससे यह साफ है कि वर्तमान सरकार उद्योग एवं व्यापार को आगे बढाने के विषय में सजग हैं, सरकार व्यापारियों से सामन्जस्य बनाकर राजस्थान प्रदेश को उद्योग एवं व्यापारिक दृष्टिकोण से अग्रिम पंक्ति में ले जाने के लिए प्रयासरत है।
राठी ने बताया कि 09 फरवरी 2025 को बीकानेर व्यापार मण्डल के होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि अर्जुनराम मेघवाल, केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री, अध्यक्षा नम्रता वृष्णि जिला कलक्टर बीकानेर विशिष्ट अतिथि कविन्द्र सिंह सागर, पुलिस अधीक्षक, बीकानेर होंगे। आज हुई बैठक में विलियम शर्मा, संजय सांड, वेद अग्रवाल, कमल बोथरा, जय दयाल डूडी, मेघराज गोदारा, विजय बाफना, मनीष मित्तल, हेतराम गौड़, हरिओम, राम दयाल सारण, विजय डूडी ने अपने विचार प्रकट किये।