जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। इस बीच, मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में सर्दी का अहसास अब एक बार फिर बढने वाला है। विभाग ने आज झुंझुनूं, सीकर, चूरू, नागौर में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार, उत्तरी हवा के प्रभाव से राजस्थान में सर्दी एक बार फिर जोर पकड़ेगी। राज्य में रात के न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होगी। वहीं, आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
विभाग के अनुसार, अगले चौबीस घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। इस दौरान शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं न्यूनतम तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस कमी आएगी।