बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे राजस्थान गौरव यात्रा लेकर छह सितम्बर को बीेकानेर आ रही हैं। उनके स्वागत की तैयारियों में एक ओर सिस्टम और संगठन गर्मजोशी से लगा हुआ है, वहीं यात्रा के आगमन पर विरोध करने की ठान चुके संगठनों, लोगों से वे बेखबर बने हुए हैं। पिछले तीन दिनों में विभिन्न प्रकरणों में प्रशासन को सीएम की यात्रा के दौरान गुस्सा जाहिर करने की चेतावनियां दी गई है।
सीएम की यात्रा से पहले ही विरोध की झलक सामने आने लगी है। कई जगह सीएम के पोस्टर फाडऩे की घटनाएं हुई है। इसके बावजूद यात्रा की तैयारियों को लेकर सक्रिय हुए भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी इस मामले में अनदेखी कर रहे है। शुक्रवार को भाजपा पार्षदों की मौजूदगी में चल रहे सफाई कार्य के दौरान मौके पर लगा मुख्यमंत्री वसुंधरा कर बैनर फटा हुआ होने के बाद भी पार्टी पार्षदों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। गौरतलब है कि इससे पहले पीपाड़ और ओसियां में मुख्यमंत्री के पोस्टर फाडऩे और पथराव को लेकर बवाल हुआ था। बवाल अभी तक जारी है, दोनों ही पार्टियों के बड़े नेता इसे लेकर एक दूसरे को आरोप लगा रहे हैं।