Friday, January 24, 2025
HometrendingBikaner Crime File : प्‍लांट पर काम नहीं देने पर मैनेजर पर...

Bikaner Crime File : प्‍लांट पर काम नहीं देने पर मैनेजर पर हमला, मुख्‍य आरोपी अरेस्‍ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सोलर प्लांट कर्मचारी से मारपीट व अपहरण की घटना में नाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्‍य आरोपी को अरेस्‍ट कर लिया है।

नाल पुलिस थानाप्रभारी विकास बिश्नोई के अनुसार, राजीव पांडेय पुत्र बैरिस्टर पाण्डेय हाल प्रोजेक्‍ट मैनेजर रिन्युबल एनर्जी लिमिटेड जयमलसर ने रिपोर्ट दी की कि 20 जनवरी 2025 को सुबह 10:20 बजे मुझे मेरे ऑफिस से प्रताप सिंह व दो अन्य व्यक्ति कै पर में डालकर ले गये व प्लांट में काम देने को लेकर मारपीट कर पटक दिया। इस पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। इस पर एएसआई सुभाषचन्द सके नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपी प्रताप सिंह पुत्र संतु सिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी वार्ड नं. 4 जयमलसर को अरेस्‍ट कर लिया। साथ ही आरोपी से घटना में प्रयोग लिया गया वाहन भी बरामद किया गया। कार्रवाई करने वाली टीम में एएसआई सुभाषचंद, हैड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल सहीराम, कांस्टेबल हेमन्त कुमार शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular