Thursday, January 23, 2025
Hometrendingसूर्य सप्तमी 4 फरवरी को, वाहन रैली से होगा महोत्सव का आगाज

सूर्य सप्तमी 4 फरवरी को, वाहन रैली से होगा महोत्सव का आगाज

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com सूर्य सप्तमी का महोत्‍सव 4 फरवरी को मनाया जाएगा। इस पहले शाकद्वीपीय समाज की ओर से तीन दिवसीय सूर्य सप्तमी महोत्सव की शुरुआत 2 फरवरी को विशाल वाहन रैली से की जाएगी।

रवि रश्मि युवा संगठन के प्रणव भोजक ने बताया कि 2 फरवरी रविवार को सायं 4 बजे वाहन रैली निकाली जाएगी तथा 3 फरवरी को दोपहर में पंचामृत से अभिषेक किया जाएगा। भोजक ने बताया कि 4 फरवरी मंगलवार सुबह 9 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। सूर्य भगवान की रथ यात्रा लक्ष्मीनाथजी मंदिर से प्रारंभ होगी।

यह शोभायात्रा चूड़ी बाजार, भट्टड़ों का चौक, सेवगों का चौक, साले की होली, जसोलाई, मोहता चौक, आसानिया चौक, रांगड़ी चौक व बड़ा बाजार होते हुए वापस लक्ष्मीनाथजी मंदिर पहुंचेगी। ऊंट-घोड़ों व ढोल-ताशों के साथ जय भास्कर के जयघोष के साथ यह शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर सूर्य नमस्कार व योगा की प्रस्तुति दी जाएगी। गणेशजी मंदिर में बटुकों का यज्ञोपवित संस्कार किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular