Wednesday, January 22, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में अंग्रेजी माध्यम स्‍कूलों के लिए गठित उप समिति की हुई...

राजस्‍थान में अंग्रेजी माध्यम स्‍कूलों के लिए गठित उप समिति की हुई बैठक, समीक्षा के बाद होगा अहम फैसला

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में मंगलवार को शासन सचिवालय में प्रदेश में संचालित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के संचालन एवं व्यवस्था को लेकर गठित उप-समिति की बैठक आयोजित की गई।

इस अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा विस्तृत प्रस्तुतिकरण दिया गया तथा इसके संबंध में समस्त महत्वपूर्ण जानकारी समिति के समक्ष प्रस्तुत की गई। अब समिति इस विषय पर व्यापक समीक्षा कर उचित एवं समयानुकूल निर्णय लेगी। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र खींवसर, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा भी उपस्थित रहे।

इधर, विधि और कानून मंत्री जोगाराम पटेल ने अंग्रेजी माध्‍यम स्कूलों को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि कांग्रेस सरकार ने अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले, लेकिन शिक्षकों की भर्ती नहीं की। जबकि, प्रारंभिक स्तर से ही अंग्रेजी माध्यम के स्कूल को खोलना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ चुनाव के समय वाहवाही लूटने के लिए ही इन्हें शुरू किया। हमने जांच करवाई तो 287 विद्यालय प्रदेश में ऐसे पाए गए, जिनमें जीरो नामांकन या 10 से कम नामांकन था। इसकी समीक्षा की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular