जोधपुर Abhayindia.com राजस्थान में भले ही एकबारगी तबादलों पर बैन लग गया है लेकिन अगले कुछ महीनों में फिर से तबादलों का पिटारा खोला जा सकता है। तबादलों को लेकर भजनलाल सरकार के विधि और कानून मंत्री जोगाराम पटेल का एक अहम बयान सामने आया है। पटेल ने जोधपुर सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सरकार यदि जरूरत महसूस करेगी तो अप्रेल में फिर ट्रांसफर से बैन हटाया जा सकता है। सरकारी कर्मचारी भी हमारे अपने हैं और भाजपा सरकार के शासन में कर्मचारियों के तबादले पूरी पारदर्शिता के साथ किए गए हैं।
मंत्री पटेल ने अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि कांग्रेस सरकार ने अंग्रेजी मीडियम स्कूल खोले, लेकिन शिक्षकों की भर्ती नहीं की। जबकि, प्रारंभिक स्तर से ही अंग्रेजी माध्यम के स्कूल को खोलना चाहिए था, लेकिन कांग्रेस ने सिर्फ चुनाव के समय वाहवाही लूटने के लिए ही इन्हें शुरू किया। हमने जांच करवाई तो 287 विद्यालय प्रदेश में ऐसे पाए गए, जिनमें जीरो नामांकन या 10 से कम नामांकन था। इसकी समीक्षा की जा रही है।