जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में सर्दी का अहसास बरकरार है। मौसम विभाग की माने तो इस महीने के अंत तक सर्दी से राहत नहीं मिल सकेगी।
विभाग के अनुसार, प्रदेश में 22 जनवरी से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसके प्रभाव से मौसम के मिजाज में बदलाव आएगा। विभाग ने भविष्यवाणी की है कि आगामी 4-5 दिन प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा। कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर, बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में आगामी 2-3 दिन घना कोहरा छाने होने की संभावना है। कोहरे के प्रभाव से दिन कहीं-कहीं अधिकतम तापमान सामान्य से दो से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज होने की संभावना है।