Friday, January 10, 2025
Hometrendingराजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र 31 से, भजन सरकार को घेरने...

राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र 31 से, भजन सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। सत्र की शुरुआत सुबह 11 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े के अभिभाषण से होने की संभावनाहै। बतौर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का विधानसभा में यह पहला अभिभाषण होगा। उनके अभिभाषण में सरकार की उपलब्धियों, आगामी योजनाओं और नीतियों का जिक्र हो सकता है। इस बजट सत्र पर पूरे प्रदेश की नजरें टिकी हुई हैं। वहीं, विपक्ष विभिन्‍न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में है।

खासतौर से कांग्रेस ने सरकार को बिजली संकट, किसानों के मुद्दे और हाल में लिए गए फैसलों पर घेरने की तैयारी कर रखी है। इसके अलावा जिले और संभाग समाप्त करने के फैसले और इंग्लिश मीडियम स्कूलों की समीक्षा करने के फैसले का भी कांग्रेस विरोध कर सकती है। साथ ही कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर के सस्पेंड होने का मुद्दा फिर से उठाया जा सकता है।

आपको बता दें कि राज्यपाल के अभिभाषण के बाद 3 से 6 फरवरी तक इस पर सदन में चर्चा होगी। मुख्‍यमंत्री 6 फरवरी को इस बहस का जवाब देंगे। बताया जा रहा है कि विधानसभा सत्र बुलाने की फाइल पहले ही कैबिनेट से मंजूर होकर राजभवन पहुंच चुकी है। राज्यपाल की मंजूरी के बाद विधानसभा सचिवालय से अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके बाद सभी विधायकों को भी औपचारिक सूचना भेजी जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular