Wednesday, January 1, 2025
Hometrendingबीजेएस रामपुरिया कॉलेज : 1979 के बैच के छात्रों का स्नेह मिलन...

बीजेएस रामपुरिया कॉलेज : 1979 के बैच के छात्रों का स्नेह मिलन व गुरु वंदना कार्यक्रम आयोजित

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीजेएस रामपुरिया कॉलेज के 1979 के स्नातक बैच के छात्रों का स्नेह मिलन 45 वर्षों के बाद गुरु वंदन, अभिनंदन के साथ महानंद जी मंदिर परिसर में रविवार को आयोजित किया गया। स्नेह मिलन में छात्रों ने अपनी भूली बिसरी यादों को ताजा किया तथा एक दूसरे से मुलाकात, के दौरान हंसी ठिठोली की तथा कार्यक्रम को अपने आप में यूनिक बताया।

कॉलेज के प्राध्यापक व बीकानेर प्रौढ़ शिक्षण समिति के अध्यक्ष ओम कुबेरा का ज्योतिषाचार्य एस.के. आचार्य, एडवोकेट राजकुमार व्यास, कॉलेज छात्र यूनियन के कोषाध्यक्ष रहे राजेन्द्र पुरोहित, जोधपुर से आए राम गोपाल पुरोहित, गोपाल किराडू, रामकुमार आचार्य, शिव कुमार सोनी, सुरेश व्यास, सुरेश चांडक, राजू मोहता व रामनाथ आचार्य, अशोक हर्ष व मनमंथ नारायण पुरोहित आदि ने शॉल व श्रीफल से अभिनंदन किया। कैलाश खत्री ने गीतों की प्रस्तुतियां देकर माहौल को कॉलेज नूमा बना दिया।

इस अवसर पर रामपुरिया कॉलेज के पूर्व प्राध्यापक ओम कुबेरा ने कहा कि बीकानेर की संस्कृति, आतिथ्य व गुरुजनों को आदर सम्मान देने की परम्परा अनूठी है। जीवन में उन्नति खुशी का पैमाना संयुक्त परिवार, अच्छे दोस्तों की संगत व सात्विक भोजन व उतम स्वास्थ्य है। सभी विद्यार्थियों ने अपने योग्यता के बल पर विविध क्षेत्रों में अपना वर्चस्व कायम किया है। गुरु क लिए उसके विद्यार्थियों की उन्नति सबसे बड़ा सम्मान है। उन्होंने कॉलेज समय के राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर व अन्य गतिविधियों का स्मरण दिलाया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular