बीकानेर Abhayindia.com अजेय योद्धा महाराजा सूरजमल के शहादत दिवस के अवसर पर जाट छात्रावास का वार्षिक सम्मेलन व आम सभा का आयोजन आज जाट छात्रावास, सागर रोड़, बीकानेर में महाराजा सूरजमल के तेल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
सम्मेलन में जाट छात्रावास संचालन समिति के अध्यक्ष हजारी राम ज्यानी, संरक्षक रामचंद्र पोटलिया, अधीक्षक भीखाराम सांगवा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हनुमान चौधरी, किसान छात्रावास ट्रस्ट के अध्यक्ष चेतराम थालोड़, भूदान बोर्ड के पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण कड़वासरा, पूर्व प्रधान मनोहर लाल सियाग, डॉ. मोहनलाल माचरा, डॉ. राजेंद्र मूंड, जयदयाल डूडी, शिक्षाविद विक्रम बेनीवाल, शिवलाल गोदारा ने सम्मेलन में उपस्थित समाज बंधुओं, युवाओं एवं छात्रों से आह्वान किया कि अधिकाधिक समाज की संस्थाओं का विकास किया जाए तथा अपने पूर्वजों के संघर्ष एवं उनके इतिहास को याद रखते हुए सभी के सहयोग से अपने समाज को आगे बढ़ाने के प्रयास किए जाए।
सम्मेलन में जाट छात्रावास में आगामी समय में विकास एवं विस्तार को लेकर भी कई प्रस्ताव रखे गए, जिस पर आगामी वर्ष में समाज का सहयोग लेकर पूर्ण करने की योजना बनाई गई। इसी के साथ आगामी वर्ष में किसान छात्रावास रानी बाजार के पुनर्निर्माण का कार्य समाज के सहयोग से शुरू करवाने का भरोसा किसान छात्रावास ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारा आम सभा में सभी को दिलाया गया।
इस अवसर पर 23, 24 दिसंबर को जाट छात्रावास वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों और ऑफिशियल को समाज के प्रबुद्धजनों द्वारा मेमेंटो भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के लिए टेंट की व्यवस्था के लिए भादू टेंट हाउस के प्रेम भादू तथा माइक एवं साउंड सिस्टम की व्यवस्था के लिए नरेंद्र सांगवा का अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया गया।
संरक्षक रामचंद्र पोटलिया, जाट छात्रावास संचालन समिति के सुखराम बाना, प्रहलाद गोदारा, एड. इमिचंद पूनिया, रामचंद्र सहू, कोडाराम भादू, गिरधारी कूकना, भंवर लाल ढाका, लेखराम मोटसरा, तोलाराम सियाग, लक्ष्मण गोदारा, भंवर सांगवा ने सभी समाज बंधुओं, युवाओं का आभार प्रकट किया।