बीकानेर Abhayindia.com उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा मंगलवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार सहायता शिविर का आयोजित किया गया। इसमें लगभग 1500 बेरोजगार आशार्थियों ने भाग लिया। इसके लिए 930 प्रार्थियों ने ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाया।
शिविर में निजी क्षेत्र के 26 नियोजकों, सरकारी विभागों व प्रशिक्षण संस्थानों ने भाग लिया। निजी क्षेत्र के 18 नियोजकों द्वारा कुल 372 बेरोजगारों का रोजगार के लिए प्रारम्भिक चयन किया गया। इनमें जॉब जंक्शन द्वारा 10, कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड द्वारा 7, एन.आई.आई.टी लिमिटेड द्वारा 15, एस.बी.आई. लाईफ इंश्योरेन्स द्वारा 8, बीकानेर मोटर्स द्वारा 13, भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा 65, ऑरिक मोटर्स प्रा. लिमिटेड द्वारा 12, स्वतन्त्र माईक्रोफिन द्वारा 36, जनरल एनर्जी मैनेजमेंट सिस्टम प्रा. लिमिटेड द्वारा 31, बुल पावर एनर्जी द्वारा 11, एल्क्योर पेस्ट सेल्यूसन्स द्वारा 6, मिडलेंड माईक्रोफिन द्वारा 17, एस.आई.एस. सिक्योरिटी द्वारा 64, देसाई ब्रदर्स लिमिटेड द्वारा 62, सिगमा इलेक्ट्रिक द्वारा 15 आशार्थियों का रोजगार के लिए प्रारम्भिक चयन किया गया।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आरसेटी, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम आदि संस्थानों द्वारा व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं कौशल प्रशिक्षण के लिए 259 बेरोजगारों का पंजीयन किया गया। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेन्स, अनुजा निगम, जिला उद्योग केन्द्र, बालाजी डिजिटल सर्विस द्वारा 146 बेरोजगार प्रार्थियों को स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन एवं ऋण सुविधाओं की जानकारी दी गई।
सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, जिला अल्पसंख्यक कार्यालय आदि विभागों द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी.पंवार ने शिविर में लगे स्टाल्स का अवलोकन किया। रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक हरगोबिन्द मित्तल ने शिविर के उद्धेश्यों की जानकारी दी। कनिष्ठ रोजगार अधिकारी एवं शिविर प्रभारी चौधरी दिनेश कुमार ने बताया कि शिविर में नियोजन, प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार के लिए कुल 777 प्रार्थी लाभान्वित हुए। शिविर में विजय व्यास, महेश पुरोहित, राजेश पारीक, रितेश आचार्य, गौरव सोनी, नीरज नागपाल और आरसेटी के कपिल पुरोहित का सराहनीय सहयोग रहा। मंच संचालन हसन खान ने किया।