जयपुर Abhayindia.com राजस्थान की भजनलाल सरकार का एक साल पूरा होने के साथ ही अब मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर अटकलें तेज हो गई है। पहले उपचुनाव के बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन इसमें देरी हो गई। अब हाल में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दिल्ली जाने और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के राजस्थान आने के कार्यक्रम को देखते हुए यह माना जा रहा है कि अब जल्द ही फेरबदल को लेकर कोई अहम निर्णय लिया जा सकता है।
आपको बता दें कि सीएम भजनलाल और पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे दिल्ली प्रवास पर हैं। दोनों नेताओं की वहां लगातार पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात का दौर चल रहा है। बताया जा रहा है कि वसुंधरा की सक्रियता को देखते हुए यह लग रहा है कि पार्टी आलाकमान आने वाले दिनों में उन्हें कोई अहम जिम्मेदारी दे सकता है।
बहरहाल, भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री सहित कुल 24 पदों पर मंत्री काबिज हैं। कुल विधानसभा सदस्यों के अधिकतम 15 फीसदी सदस्यों को मंत्री बनाया जा सकता है। इस हिसाब से राजस्थान में 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं। आने वाले दिनों में छह विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी जा सकती है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के 27 दिसंबर को जयपुर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरे के बारे में सियासी गलियारों में चर्चा है कि वह राजस्थान में पार्टी संगठन और मंत्रिमंडल फेरबदल की नब्ज टटोलने के लिए जयपुर आ रहे हैं।