बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में जमीनी विवाद बढ़ते ही जा रहे है। इस बीच, जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के पटेल नगर में जमीन पर कब्जा करने के लिए हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, परिवादी निर्मला देवी बिश्नोई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 20 दिसम्बर को रसास सिंह, विक्रम सिंह, भवानी सिंह, आसू सिंह, प्रहलाद सिंह, दुलाराम, पप्पूसिंह, राजू व 50-60 व्यक्ति व महिलाएं एकराय होकर आए और बंदूक की नोक पर लाठियों, सरियों से हमला बोल दिया जिससे अशोक और राजेन्द्र के चोटें आई।
पीडित महिला ने बताया कि जिस भूखंड पर कब्जा किया गया है हम उस पर पिछले तीस सालों से काबिज है। भूखंड का यूआईटी से पट्टा भी बना हुआ है। इसके बावजूद उस पर कब्जा कर लिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में निष्पक्ष जांच के लिए उन्होंने पुलिस अधीक्षक से भी गुहार लगाई है।
इस विवाद के चलते आम रास्ता भी रूका हुआ है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि विवाद के चलते आम रास्ते पर एक क्षतिग्रस्त कार खडी है जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया है।