बीकानेर Abhayindia.com राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा एवं व्याख्याता पदोन्नति संघर्ष समिति के आनंद पारीक ने निदेशक प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा से मुलाकात कर मांग की की पांच विषयों- वाणिज्य, गृह विज्ञान, कृषि, चित्रकला एवं संगीत के साथ विशेष शिक्षकों की वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पद पर पदोन्नति के लिए पात्रता आज दिनांक तक जारी नहीं की गई है।
शिक्षक नेताओं ने ज्ञापन के माध्यम से निदेशक को अवगत करवाया कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा राजस्थान शिक्षा राज्य एवं अधीनस्थ सेवा नियम 2021 के संशोधन करने के कारण पांच विषय के वरिष्ठ अध्यापकों की पदोन्नति व्याख्याता पद पर नहीं हो पा रही है ना ही इन पांच विषय के अध्यापकों को तृतीय श्रेणी से अध्यापक पर वरिष्ठ अध्यापक बनाया जा रहा है
निदेशक ने आश्वासन दिया कि वह इस कार्य पर सकारात्मक रूख अपनाते हुए यथा शीघ्र पांच विषय के व्याख्याता की पात्रता जारी करवाने की बात कही। शिष्टमंडल में आनंद पारीक, यतीश वर्मा, गोविंद भार्गव, असलम मोहम्मद समेजा आदि शामिल हुए।