Saturday, December 21, 2024
Hometrendingजयपुर टैंकर हादसा, मृतकों की संख्‍या 11 हुई, पीएम और सीएम ने...

जयपुर टैंकर हादसा, मृतकों की संख्‍या 11 हुई, पीएम और सीएम ने की सहायता राशि की घोषणा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजधानी जयपुर में आज सुबह करीब पांच बजे अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भांकरोटा के पास एलपीजी गैस से भरे टैंकर में धमाके के साथ हुए हादसे में अब तक 11 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। जबकि 33 से ज्यादा घायल एसएमएस अस्पताल में उपचाराधीन है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मुख्‍यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान किया है। पीएम मोदी ने हर मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है। वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा ने मृतकों के परिवार को 5 लाख रुपए तथा घायलों को 1 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने का निर्णय लिया है।

आज सुबह जयपुर-अजमेर हाइवे पर आज सुबह करीब 5.30 बजे भांकरोटा के पास दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने एलपीजी गैस से भरा टैंकर यू टर्न लेते वक्त एक ट्रक से भिड़ गया। हादसे के बाद जोरदार ब्लास्ट हुआ और दोनों वाहनों में आग लग गई। टैंकर में ब्लास्ट के बाद 40 से ज्यादा गाड़ियां आग की चपेट में आ गईं। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाके की आवाज़ 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular