Wednesday, December 18, 2024
Hometrendingराजस्‍थान वेदर : सर्दी का डबल टॉर्चर, शीतलहर के साथ अब कोहरे...

राजस्‍थान वेदर : सर्दी का डबल टॉर्चर, शीतलहर के साथ अब कोहरे का भी अलर्ट

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में सर्दी अब अपना असली रंग दिखाने लगी है। शीतलहर ने लगभग पूरे प्रदेश को अपनी जद में ले लिया है। इससे आम जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है। मौसम विभाग के अनुसार, 19 दिसम्‍बर के बाद सर्दी का असर और बढ सकता है। असल में, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है इससे दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज होगी। वहीं, कोटा और भरतपुर में कोहरे की संभावना है।

विभाग के अनुसार, 19 दिसंबर को अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, चूरू और हनुमानगढ़ के लिए शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है।

इसी तरह 20 दिसंबर को अलवर, भरतपुर, बारां, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर के लिए चेतावनी जारी की गई है। 21 दिसंबर को अलवर, भरतपुर, बारां, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर के लिए शीतलहर का अलर्ट किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular