बीकानेर Abhayindia.com अपराधियों के खिलाफ चलाये गये अभियान के तहत शुक्रवार को बीकानेर रेंज आईजी की स्पेशल टीम ने देशनोक इलाके में कार्यवाही कर 312 बोर पिस्तौल के साथ एक अपराधी को धर दबोचा।
एसआई नवनीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर रासीसर निवासी रमेश पुत्र सहीराम सिंगड को अरेस्ट कर उसके कब्जे से अवैध पिस्तोल बरामद कर देशनोक थाना पुलिस को सौंप दिया। इस कार्यवाही में आईजी की स्पेशल टीम के हैड कांस्टेबल विलमेश कुमार की अहम भागीदारी रही। टीम में एएसआई हनुमंत सिंह, कांस्टेबल बाबूलाल, मुखराम, मांगीलाल और राजेन्द्र कुमार शामिल रहे।